कोरबा। नगर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में इन दिनों अवैध सट्टा मटका का कारोबार चरम पर है। प्रतिदिन लाखों रुपये के दांव कल्याण ओपन, कल्याण क्लोज और राजधानी जैसे नंबरों पर लगाए जा रहे हैं। इस जुए की लत में खासकर युवा वर्ग बुरी तरह फंसता जा रहा है। हार की निराशा में कई युवक मानसिक तनाव में जी रहे हैं, और कुछ आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम तक उठाने को मजबूर हो रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे सट्टा खेल का संचालन एक महिला द्वारा किया जा रहा है, जो एक संगठित ढंग से इसे चला रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक इसे रोकने में विफल साबित हुआ है।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके घरों के युवक इस जुए के कारण आर्थिक और मानसिक रूप से टूट रहे हैं। कई परिवार उजड़ने की कगार पर हैं। महिलाओं ने ठान लिया है कि अब वे इस समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगी और सट्टा कारोबार पर रोक लगाने की मांग करेंगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुरानी बस्ती और अन्य क्षेत्रों में चल रहे अवैध सट्टा मटका के ठिकानों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।दैनिक लोकसदन अखबार में पूरी रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी जिससे पुलिस गंभीरता से कार्यवाही कर ऐसे काम में संलिप्त गिरोह को सलाखों के पीछे भेजेगी