Loksadan। हरदीबाजार – ग्राम बोईदा में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया।बड़ी संख्या में ग्रामवासियों द्वारा डीजे पर भक्ति गीत बजाते हुए नाचते,गाते गणपति बप्पा मोरया,जय गणेश आदि जयकारा लगाते हुए आनंद नगर,गुड़ी चौक,बस स्टैंड होते हुए तालाब पहुंचे और पूजा अर्चना कर नम आंखों से बप्पा को विदाई दी गई। बप्पा के जयकारों से भक्त उन्हें विदाई दी गई साथ ही अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बप्पा को प्यार और श्रद्धा के साथ विदाई दी।इस मौके पर गितेश जगत,केतन रघुवीर सिंह मरावी, उमाशंकर कंवर,दिशा मरावी, पूर्वी मरावी,वासू पटेल,नूतन कंवर,निर्मल कंवर,अनिल सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग व ग्रामवासियों मौजूद रहे।