लोकसदन। सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे, चार–पाँच जिलों के अधिकारी और आधा मंत्री मंडल रहेगा मौजूद
कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 सितंबर को कोरबा पहुंचेंगे। यहां वे सरगुजा विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सरगुजा संभाग से जुड़े चार से पाँच जिलों के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार इस अहम बैठक में प्रदेश सरकार के लगभग आधे मंत्री मंडल की उपस्थिति रहेगी। मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश देंगे। बैठक में जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
कोरबा जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बैठक को सफल बनाने और मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।