
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के चंद्रा–मौर्या अंडर ब्रिज के पास 12 दिसंबर को नाले से बोरे में बंद मिले सड़े-गले महिला के शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर तुलाराम बंजारे ने की थी। वारदात के बाद शव को ठिकाने लगाने में उसके भाई और एक दोस्त ने मदद की। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतका तुलाराम के साथ नगपुरा क्षेत्र में रहती थी। 11 दिसंबर की देर शाम दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ, जिसमें महिला ने तुलाराम को थप्पड़ मार दिया। इससे बौखलाए तुलाराम ने महिला का सिर दीवार पर जोर से पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद तुलाराम ने अपने भाई और दोस्त को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव को बोरे में बंद किया और चंद्रा–मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाले में फेंक दिया। वारदात छिपाने के लिए तुलाराम ने यह झूठी कहानी गढ़ी कि महिला नगपुरा चली गई है।
करीब सात दिन बाद नाले से शव बरामद हुआ। शव की पहचान मृतका की भाभी ने शरीर पर बने टैटू के आधार पर की। इसके बाद सुपेला पुलिस ने संदेह के घेरे में आए तुलाराम और उसके साथियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जहां तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सीएसपी क्राइम ने प्रेस को बताया कि यह मामला घरेलू विवाद से उपजी क्रूर हत्या का है, जिसमें सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।






