
दुर्ग। स्टील सिटी दुर्ग-भिलाई में बुधवार को एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। सड़क पर जिम्मेदारी से वाहन चलाने की मामूली सलाह एक बुजुर्ग के लिए मौत का फरमान बन गई। लिंक रोड कैंप-2 इलाके में युवकों की बेरहमी ने 66 वर्षीय विक्रम राय की जान ले ली।
समझाइश पर भड़की हिंसा
जानकारी के मुताबिक विक्रम राय अपने साथी सुनील राय के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर पावर हाउस मार्केट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहे एक युवक को विक्रम राय ने सड़क सुरक्षा को लेकर संभलकर चलने की सलाह दी।
यह बात युवक को इतनी नागवार गुज़री कि उसने रास्ता रोककर पहले गाली-गलौज की और फिर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया।
![]()
दोस्तों को बुलाकर किया जानलेवा हमला
बीच-बचाव करने आए सुनील राय को भी आरोपी ने नहीं छोड़ा, उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर विक्रम राय को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
गंभीर चोटों के चलते विक्रम राय सड़क पर ही बेहोश हो गए, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हाल ही में कैंसर सर्जरी से उबरे थे विक्रम राय
घटना को और भी दर्दनाक बनाने वाला तथ्य यह है कि विक्रम राय का कुछ दिन पहले कैंसर का ऑपरेशन हुआ था और वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे थे। परिवार इस बात से टूट गया है कि एक सामान्य समझाइश इतनी क्रूर हिंसा में बदल गई।
मृतक के परिजन अरविंद राय ने कहा,
“यह सोचा भी नहीं था कि सड़क पर समझाइश करना किसी की जान ले लेगा। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुकांत उर्फ चिरागन सोनकर को गिरफ्तार कर लिया।

सीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया,
“आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
समाज के लिए डरावना संदेश
दुर्ग की इस घटना ने समाज में बढ़ती असहिष्णुता, गुस्से और हिंसक मानसिकता को उजागर कर दिया है। सड़क पर मामूली टोका-टाकी भी अब जानलेवा बनती जा रही है। इस घटना के बाद दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में डर और आक्रोश का माहौल है, वहीं लोग सवाल उठा रहे हैं—
क्या अब समझदारी और जिम्मेदारी की बात करना भी अपराध हो गया है?






