Loksadan.

जशपुर, 26 अगस्त।
जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात इतनी विभत्स थी कि मृतका का शव कई टुकड़ों में बंट गया।यह घटना कुनकुरी के रेस्ट हाउस के सामने स्थित बेदरभद्रा बस्ती में हुई। हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठकर गाने गाने लगा। हाथ में कुल्हाड़ी लिए बैठे आरोपी को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपी शव के पास हथियार लिए बैठा था और किसी को पास आते देख कुल्हाड़ी लहराने लगता, जिससे लोग उसके करीब जाने से डर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को काबू में लेकर गिरफ्तार किया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली।
हत्या के कारणों की पड़ताल जारीघटना के समय घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी जल्द सामने आएगी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीत राम पहले केरल में मजदूरी करता था। वहीं से लौटने के बाद उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आया और मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले ही परिजन उसे इलाज के लिए घर लेकर आए थे।






