
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक घरेलू विवाद के बाद 200 फीट ऊंचे जियो मोबाइल टावर पर चढ़ गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, करण चौहान शराब के नशे में घर पहुंचा था। शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में वह घर से निकलकर पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई से वह लगातार चिल्लाता रहा और पत्नी को नीचे बुलाने की मांग करता रहा।
सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक युवक को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और समझाइश के बाद उसे छोड़ दिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ देर के लिए पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।






