

Loksadan बीजापुर – जिले के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को राजस्व अमले ने रेत कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में तेलंगाना की ओर जा रहे रेत से भरे 14 ट्रकों को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के मुताबिक, जब्त सभी ट्रक तेलंगाना के कारोबारियों की हैं। ट्रकों को जीएसटी में गड़बड़ी, भंडारण और बिना अनुमति के बनाए गए अवैध धर्मकांटे से रेत तोलने के चलते रोका गया। तहसीलदार ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम कार्यालय भोपालपटनम भेज दी है।
इस दौरान तारलागुड़ा स्थित अवैध धर्मकांटे को भी सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त धर्मकांटा शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाया गया था। पूर्व में भी इसे सील किया गया था, लेकिन संचालक ने ताला तोड़कर दोबारा संचालन शुरू कर दिया था।
कार्रवाई के असर से तिमेड़, भद्रकाली और चंदूर के खदानों में खलबली मच गई। कई ट्रक चालक पकड़े जाने के डर से खदान में ही रेत खाली कर लौटते नजर आए।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रेत का अवैध कारोबार लंबे समय से ठेकेदारों और रसूखदारों की शह पर फल- फूल रहा था। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन ठेकेदारों पर सक्ति बरतता है या नहीं।
लक्ष्मण राठिया, तहसीलदार, भोपालपटनम
“सूचना के आधार पर रेत से भरे 14 ट्रकों को जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा रेत भंडारण की जांच की जा रही है। साथ ही शासकीय भूमि पर बनाए गए अवैध धर्मकांटे को सील कर दिया गया है। जीएसटी से जुड़ी अनियमितताओं की भी पड़ताल की जा रही है।”






