
सुशील जायसवाल की रिपोर्ट
कोरबी चोटिया: जिले के सुदूर वनांचल और सीमा क्षेत्र ग्राम पंचायत पसान में नवरात्रि के पावन अवसर पर सोमवार, 22 सितंबर को बस स्टैंड में स्थित होटल “अमर हीरा” का उद्घाटन पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के जन पद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद जाखड़ के हाथों फीता काटकर और पूजा-अर्चना के साथ विधिवत किया गया।
यह होटल पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर एवं पसान तहसील क्षेत्र में आने वाले लगभग 25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण सुविधा केंद्र बनेगा। स्थानीय बाजार के दिन बुधवार को हजारों लोग अपने जरूरी सामान की खरीदारी के लिए आते हैं, और अब उन्हें शुद्ध जलपान और मीठे का उत्तम विकल्प होटल अमर हीरा में मिलेगा।
होटल संचालक दिलीप साहू ने बताया कि यहां जलपान की विविधता और शुद्ध मिठाई के साथ उच्च गुणवत्ता की विशेष व्यवस्था की गई है। होटल में बैठने की उत्तम सुविधा है, महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था है, और ऑर्डर पर केक, पार्टी और विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।
बस स्टैंड पर चारों ओर से आने वाले वाहन स्थायी रूप से खड़े हो सकते हैं, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी और होटल को क्षेत्र में एक अलग पहचान मिलेगी।






