Loksadan। कोरबी चोटिया:- पसान थाने के अधिन कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है विगत 2 सितंबर को हुई गांव में एक बदमाश किस्म के व्यक्ति ने शादीशुदा महिला के साथ बेशर्मी को लांध कर उसके हाथ पकड़ उसके साथ अभद्रता पुर्ण हरकत करते हुए महिला की बेइज्जती की गई जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस चौकी में आकर महिला ने सुचना दर्ज कराई है,गांव के एक बदमाश व्यक्ति ने उसके साथ खुलेआम भरी सभा में हाथ पकड़ कर कहा की मैं तुम्हें पत्नी बनाकर रखूंगा तुम्हारा मेरे साथ बहुत पुराना संबंध है, जिससे दुखी होकर महिला ने अपनी दुखड़ा समाज के सामने बेज्जती और अपमानित करने को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, से आरोपी शराबी, बदमाश के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने की गुहार लगाई, चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बदमाश विकास उर्फ भोंकू पिता फेकु राम, के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ,ने बताया कि आरोपी इसके पूर्व भी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है !