नुनेरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल रहे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच जागृति मुकेश श्रोते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ राजेश पुरी गोस्वामी कदीर हुसैन सुकालू राम पटेल साथ राधे देवगन अशोक कुमार मरावी भोला अहीर आशा पोर्ते सहित पंच एवं समस्त गांव के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
विद्यालय की ओर से प्रधान पाठक शारदा घृतलहरे सहित शिक्षिका मनीषा पाण्डेय, लक्ष्मी बंजारे, अशोक भारद्वाज, टीकम कंवर, राम खिलावन कौशिक, निर्मला शर्मा और अमित गौरहा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति का परिचय दिया।
अंत में सभी शिक्षकों और अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए बच्चों को देश की एकता, अखंडता और प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।






