
✍️ भागीरथी यादव
कोलंबो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 88 रन से पराजित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।
भारत की मजबूत बल्लेबाजी, ऋचा घोष का तेजतर्रार अंत
भारतीय टीम की शुरुआत सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 23 और रावल ने 31 रन का योगदान दिया।

हरलीन देओल ने टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनकी 65 गेंदों की पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जेमिमा रोड्रिग्स (32), दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
अंत में विकेटकीपर ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए और भारत को 247 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए।
पाकिस्तान की पारी बिखरी, सिद्रा अमीन का संघर्ष व्यर्थ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। हालांकि सिद्रा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रन (9 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली। उनके अलावा नतालिया परवेज ने 33 और सिद्रा नवाज ने 14 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके।
भारत की घातक गेंदबाजी, क्रांति गौड़ ने चमक बिखेरी
भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए और स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किए।
क्रांति गौड़ को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।








