
नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक भारत की ऑटो रिटेल इंडस्ट्री ने नवंबर 2025 में स्थिर और सकारात्मक प्रदर्शन दर्ज किया है। कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 2.14% बढ़कर 33,00,832 यूनिट पहुंच गई। फेस्टिव सीजन के बाद भी ग्राहकों की मांग बनी रही, जबकि जीएसटी 2.0 सुधार के बाद कीमतों में कमी ने बाजार की रफ्तार बनाए रखी।
यात्री वाहन सेगमेंट में मजबूती, मारुति फिर नंबर-1
बेहतर मॉडल उपलब्धता और कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ी मांग ने यात्री वाहन बाजार को मजबूत बनाया।
मारुति सुजुकी ने 39.4% मार्केट शेयर के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी।
महिंद्रा 13.7% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।
टाटा मोटर्स 13.2% हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।
यात्री वाहनों की इन्वेंट्री भी एक महीने पहले के 53–55 दिन से घटकर 44–46 दिन पर आ गई, जो बाजार में बढ़ रहे उपभोक्ता विश्वास का संकेत है।
टू-व्हीलर सेगमेंट में 19% की बड़ी गिरावट
नवंबर में टू-व्हीलर की खुदरा बिक्री 19.16% गिरकर 25.46 लाख यूनिट रह गई।
सालाना आधार पर भी इस कैटगरी में 3.10% की गिरावट दर्ज हुई।
फाडा अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर के अनुसार,
अक्टूबर के फेस्टिव सीजन में ही ग्राहकों द्वारा अग्रिम खरीदारी
फसलों के भुगतान में देरी
लोकप्रिय मॉडलों की असमान सप्लाई
इन सभी कारणों से बिक्री प्रभावित हुई है।
हालांकि, शादी के सीजन और जीएसटी दरों में कमी के चलते डीलरशिप्स पर ग्राहकों की आवाजाही अभी भी बेहतर बनी हुई है।
थ्री-व्हीलर बिक्री में जबरदस्त उछाल
थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने नवंबर में शानदार प्रदर्शन किया—
मासिक आधार पर 3.42% की बढ़ोतरी
सालाना आधार पर 23.67% की बड़ी छलांग
यह वृद्धि ई-रिक्शा और ई-कार्ट की बढ़ती लोकप्रियता से संचालित रही।
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मिश्रित रुझान
नवंबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री मिश्रित रही।
लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में गिरावट
हेवी कमर्शियल व्हीकल (HCV) की बिक्री इसके विपरीत बढ़ी —
मासिक आधार पर 3.28%
सालाना
आधार पर 17.61% की वृद्धि
कुल बिक्री: 28,659 यूनिट








