
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली, 06 नवम्बर 2025।
एचएसबीसी ग्लोबल डेटा के अनुसार, भारत का सर्विस सेक्टर अक्टूबर में 58.9 के स्तर पर रहा, जो देश की आर्थिक गतिविधियों में मजबूती दर्शाता है। यह सूचकांक 50 के न्यूट्रल लेवल और 54.3 के लंबे औसत से काफी ऊपर है।
एचएसबीसी की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा और भारी बारिश के कारण वृद्धि की गति थोड़ी धीमी रही, लेकिन मजबूत मांग और जीएसटी रेट कटौती से गतिविधियों को बल मिला।
रिपोर्ट में बताया गया कि नए बिजनेस ऑर्डर्स में तेजी आई है, जबकि विदेशी मांग थोड़ी सुस्त रही। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई अक्टूबर में बढ़कर 59.2 हो गया, जो सितंबर के 57.7 से अधिक है। इससे यह संकेत मिलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग दोनों सेक्टरों में सशक्त सुधार जारी है।







