
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा: शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को उद्योग मंत्री और नगर विधायक श्री लखन लाल देवांगन ने नगर के प्रमुख मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर मां सर्वमंगला से जिले और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, खुशहाली और मंगल की कामना की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दीं।
मंत्री श्री देवांगन ने इस पावन अवसर पर कहा कि नवरात्रि का पर्व हमें न केवल आध्यात्मिक शक्ति और ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि समाज में भाईचारे और सौहार्द्र की भावना भी बढ़ाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस नवरात्रि पर सामाजिक एकता और सहयोग के संदेश को भी मजबूत किया जाए।

इसी दिन श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर श्री अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में भी मंत्री श्री देवांगन शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के साथ उन्होंने श्री अग्रसेन जी महाराज की पूजा-अर्चना की। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और समाजजन को इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

मंत्री की इस उपस्थिति से न केवल कार्यक्रम का वैभव बढ़ा, बल्कि श्रद्धालुओं में भी उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला।








