
सुशील जायसवाल, कोरबी
सरमा गांव बस स्टैंड की दर्दनाक घटना, ढाई साल की आब्या के दोनों पैर घायल
कोरबा (कोरबी)। रविवार 26 अक्टूबर की दोपहर सरमा गांव में हँसी-खुशी का माहौल कुछ ही पलों में चीख़-पुकार में बदल गया। छठ पर्व की तैयारी में जुटे निरज गुप्ता के घर अचानक मातम छा गया, जब उनकी ढाई वर्षीय मासूम बिटिया आब्या गुप्ता यात्री बस की चपेट में आ गई।

बताया गया कि पेंड्रा रोड से बैकुंठपुर के बीच चलने वाली शिव ट्रैवेल्स की बस (क्रमांक CG 16 H 0209) गांव के बस स्टैंड के पास रुकी थी। परिवारजन बस चालक को कुछ सामान देने पहुँचे थे, तभी छोटी आब्या अनजाने में बस के सामने आ गई और उसका बायां पैर बस के पहिए तले कुचल गया। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई, लोग चीख़ते-चिल्लाते दौड़ पड़े। किसी ने मासूम को उठाया तो किसी ने बस चालक को रोक लिया। चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी और उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर हालात संभाले, बस और चालक को कब्जे में लिया तथा घायल बच्ची को अस्पताल भेजा।

आब्या को पहले कोरबा लाया गया, वहाँ से हालत गंभीर होने पर रायपुर के निजी अस्पताल में रिफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची का बायाँ पैर फैक्चर हुआ है और दायें पैर में भी गहरी चोटें हैं।
गाँव के लोग अब भी उस मासूम की करुण पुकार को भूल नहीं पा रहे। जो दिन घर में दीप जलाने और पर्व की तैयारी का था, वही दिन पूरे परिवार के लिए आँसुओं और दहशत से भरी रात बन गया।






