
✍️ भागीरथी यादव
दर्री। मंगलवार, 2 दिसंबर 2025, दोपहर 3 बजे
दर्री की ओर से आ रही इनोवा क्रिस्टा कार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक अनियंत्रित होकर जमनीपाली NTPC मेन गेट के पास स्थित ग्रीन पार्क होटल की बाउंड्री से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि होटल की बाउंड्री का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक आए मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने से कार सीधी बाउंड्री से टकरा गई।

राहत की बात यह है कि कार चालक सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सौभाग्य से उस समय सड़क पर भीड़ नहीं थी, वरना यह दुर्घटना और गंभीर हो सकती थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है।






