
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा- जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का कोरबा जिले में आगमन 21 सितम्बर को होगा। इस दिन उनका स्वागत कार्यक्रम कटघोरा में शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद वे क्रमशः छुर्री (5 बजे), गोपालपुर (5:30 बजे), श्रीराम कार वाश जेलगांव (6 बजे), एनटीपीसी गेट (6:15 बजे) और दर्री (6:30 बजे) होते हुए माँ भवानी मंदिर पहुँचेंगे। यहाँ भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
22 सितम्बर से 30 सितम्बर तक कोरबा नगर के माँ भवानी मंदिर स्थित मानस मंदिर में रामकथा महोत्सव का आयोजन होगा। इसी अवसर पर मानस मंदिर का लोकार्पण एवं उद्घाटन भी संपन्न होगा।

जिला के वरिष्ठ हिंदू नेता मनोज गबेल ने जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के आगमन पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा सभी से रामकथा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।






