
✍️ भागीरथी यादव
जांजगीर-चांपा, 17 नवम्बर 2025
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनदर्शन में प्राप्त हर आवेदन का त्वरित, पारदर्शी और समय-सीमा में निराकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
जनदर्शन में आज कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें—
ग्राम तुलसी (नवागढ़) निवासी श्रीमती लीला मधुकर ने राशन कार्ड संबंधी समस्या रखी।
ग्राम पेण्ड्री (जांजगीर) की श्रीमती पुनीबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
बजरंगी चौक मेहर पारा (चांपा) निवासी श्रीमती सत्यभामा देवांगन ने पेंशन स्वीकृति की मांग रखी।
ग्राम मरकाडीह के अरविन्द कुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा आवेदन प्रस्तुत किया।
कलेक्टर महोबे ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता को समय पर उचित समाधान मिलना चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन एक बार फिर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता नजर आया।






