
✍️ भागीरथी यादव
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छतरू के घने वन क्षेत्र में ‘ऑपरेशन छतरू’ नाम से बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया।
भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने बताया कि तड़के अभियान के दौरान जवानों ने आतंकियों से संपर्क स्थापित किया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलियों की तेज़ बौछार शुरू हो गई। सेना ने एक्स पर बताया कि अभियान अभी भी जारी है और आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया गया था। जैसे ही सुरक्षाबल करीब पहुंचे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ तेज हो गई।
इस मुठभेड़ के बाद किश्तवाड़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबल वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
पिछले एक साल से किश्तवाड़ के ऊंचाई वाले छतरू इलाके में आतंकी गतिविधियों में इज़ाफा देखा गया है। हाल के महीनों में सेना और पुलिस ने आतंकवाद-रोधी अभियानों को तेज किया है, जिससे कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है, और सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।






