Loksadan. कटघोरा। सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में पत्रकार एकता व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी शुक्रवार, दिनांक 05 सितंबर 2025 को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, कासनिया (कटघोरा) में संपन्न होगा।
इस विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों के हित संवर्धन, एकता और उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने पर जोर रहेगा। आयोजन समिति ने बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले और समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को इस अवसर पर “पत्रकार एकता सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करना है। सम्मान समारोह के जरिए न सिर्फ पत्रकारों के मनोबल को बल मिलेगा, बल्कि पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्षता, जिम्मेदारी और उत्कृष्टता को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर जिले व प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी।