
बिलासपुर।
खेलों की उभरती नगरी न्यायधानी बिलासपुर एक बार फिर एक बड़े राज्यस्तरीय आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। स्टेट कराते चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन आगामी 27 एवं 28 दिसंबर को डी.पी. विप्र महाविद्यालय के विशाल परिसर में होने जा रहा है। उत्साह और जोश से भरी तैयारियों के बीच मंगलवार को प्रतियोगिता का आधिकारिक पोस्टर अनावरण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
पोस्टर अनावरण के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या अंजू शुक्ला ने आयोजन को बिलासपुर के लिए गौरव का क्षण बताया। इस मौके पर एम.एस. तांबोली, डॉ. अजय यादव, डॉ. निधीश चौबे, डॉ. राम, डॉ. आशीष शर्मा, सृष्टि कांसकर, विकास सिंह, अरुण नथानी, राज वर्मा एवं संजुक्ता दास उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन करते हुए प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा एवं महासचिव अविनाश सेठी ने बताया कि राज्यभर—बस्तर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, महासमुंद, जांजगीर और बिलासपुर समेत सभी जिलों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी इस आयोजन में भाग लेने पहुंचेंगे। यह चैंपियनशिप युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच ही नहीं देगी, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी रास्ता खोलकर तैयार करेगी।
इस आयोजन को लेकर कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर और जिला खेल विभाग पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं। खिलाड़ियों के ठहराव, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाओं, तकनीकी व्यवस्थाओं और मैदान की तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, विभिन्न आयु वर्गों में काता और कुमिते के कई रोमांचक मुकाबले आयोजित होंगे।
कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के महासचिव प्रतीक सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों को अवसर देते हैं, बल्कि जिले की खेल संस्कृति को नई पहचान भी दिलाते हैं। उन्होंने बताया कि दर्शकों के लिए भी विशेष व्यवस्थाएँ की जाएँगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के साक्षी बन सकें।
लगातार बैठकों और तैयारियों के बीच आयोजन समिति का दावा है कि यह चैंपियनशिप बिलासपुर के खेल इतिहास में एक यादगार अध्याय जोड़ने जा रही है।






