
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का रिपोर्ट
भाजपा सरकार में हर पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास — प्रेमचंद पटेल
कोरबा/पाली: पाली जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बाँधाखार में बुधवार, 29 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल ने लगभग 50 लाख रुपए की लागत से पांच विकास कार्यों का विधिवत पूजन-अर्चन कर शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता जायसवाल ने की, जबकि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शोभा सिंह जगत, जनपद सदस्य मनोज कंवर, ग्राम सरपंच प्रिंसी तानु सिंह मरावी एवं उपसरपंच सतीश तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री पटेल का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात् उन्होंने करोड़ों की लागत से स्वीकृत योजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें —
23.38 लाख रुपए की लागत से दो नवीन आंगनबाड़ी भवन (जिला खनिज न्यास मद),
12.40 लाख रुपए की लागत से एक पीडीएस भवन,
10 लाख रुपए की लागत से मरकीझाला में शेड निर्माण (विधायक मद), तथा
5.20 लाख रुपए की लागत से एक सीसी रोड (समग्र विकास योजना) का निर्माण कार्य शामिल है।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जनता की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर पंचायत को विकास योजनाओं से जोड़ने का हमारा संकल्प है। सरकार की मंशा है कि गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो और आमजनों की समस्याएं दूर हों।”
उन्होंने ग्राम पंचायत बाँधाखार की सरपंच प्रिंसी मरावी की सक्रियता और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज में मातृशक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। “हमारी माताएं-बहनें यदि ठान लें तो समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं। समाज निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
विधायक पटेल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास की गति को रुकने नहीं देंगे और जनता के भरोसे को हमेशा सम्मान देंगे। उन्होंने वादा किया कि क्षेत्र की हर समस्या को चरणबद्ध तरीके से हल किया जाएगा।
अंत में पंचायत सचिव सुनील जायसवाल ने विधायक, अतिथियों एवं उपस्थित ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से निश्चित रूप से ग्रामवासियों को सुविधा और लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के दौरान पूरे गाँव में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला, ग्रामीणों ने इसे अपने पंचायत के लिए विकास का शुभ आरंभ बताया।






