
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वाधोड़ा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। गांव के विनय दास (पिता लछन दास, उम्र 19 वर्ष) ने अज्ञात कारणों से अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में लगे आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता पाया गया।
युवक की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल पसर गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं कि आखिर इतनी कम उम्र में युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बांकीमोंगरा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्यवाही की और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव के लोग विनय को शांत स्वभाव और मिलनसार युवक के रूप में याद कर रहे हैं। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
—








