
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा।
जिला युवा कांग्रेस कोरबा शहर द्वारा आयोजित भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सम्मेलन में जिले भर से पहुंचे सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और एकजुटता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विकास सिंह एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में संगठनात्मक मजबूती, आगामी राजनीतिक रणनीति और युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि युवा कांग्रेस ही पार्टी की रीढ़ है और आने वाले समय में युवाओं को निर्णायक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसमस्याओं को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाने और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन में जिला, ब्लॉक एवं वार्ड स्तर के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संगठन के प्रति युवाओं का जोश, अनुशासन और प्रतिबद्धता पूरे आयोजन में साफ झलकती रही।
कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि कोरबा में संगठन पूरी तरह सक्रिय, संगठित और संघर्ष के लिए तैयार है। यह आयोजन आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए एक मजबूत आधार साबित होगा।






