कोरबी चोटिया,लाद, पाली,जल्के,सिरमिना, में लहराया तिरंगा !

कोरबी चोटिया :-देश के आजादी की78वीं वर्षगांठ पर कोरबी चोटिया, लाद, पाली, जल्के, सहित सिरमिना,व विभिन्न गांवों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही, पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भवन कोरबी, आदिवासी सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल। व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओं पर शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया गया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी को सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया,


पुलिस चौकी में सुरेश कुमार जोगी प्रभारी के द्वारा जोर-जोर होकर सलामी दी गई, राष्ट्रगान के बाद अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें याद कर अमर रहे के नारे लगाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ एच के नायक, ने अपने समस्त स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगा फहराह कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच राजू राम मरावी, ने ध्वजारोहण किया पंचायत कार्यालय 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत कोरबी के सरपंच राजूराम मरावी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण का राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव मोती सिंह कोराम, उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल, व समस्त पंच गणों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी, ग्राम पंचायत रोदे, में सरपंच सुशीला कंवर ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं आश्रित ग्राम फुलसर, प्राथमिक शाला में उपसरपंच इतवार साय, ने विद्यालय में शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया इस मौके पर सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता भाईचारे का संकल्प लिया, जिसमें मुख्य रूप से अनीता वाजपेई, सरपंच प्रतिनिधि हार सिंह कंवर, सचिन पवन सिंह कंवर, एवं पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित थे,

ग्राम लाद हाई स्कूल में प्राचार्य जे एल जगत, ने ध्वजारोहण किया एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, तथा ग्राम पंचायत पाली के हाई स्कूल में प्राचार्य गंगाराम कुर्रे ने ध्वजारोहण किया इस दौरान सरपंच सुमार सिंह, एवं जनप्रतिनिधि गढ़ व पालक उपस्थित थे, इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए!
ग्राम पंचायत सिरमिना के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य शशि किरण एक्का, ने शान से तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया, इस अवसर उपस्थित पालक शिक्षण स्टाफ एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांव की गलियों से प्रभात फेरी निकाल कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, व ग्राम के ही आदिवासी सेवा सहकारी समिति में ध्वजारो किया गया समिति के अध्यक्ष रवि मरकाम के द्वारा एवं जनपद सदस्य कमला पेंद्रो सरपंच पति कैलाश श्याम, के द्वारा विधिवत भारत माता एवं महापुरुषों के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर समिति के अध्यक्ष के द्वारा रोज रोड किया गया इस अवसर पर जन प्रतिनिधि देवतुल्य किसान गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं समिति के प्रबंधक आनंद कौशिक, एवं स्टॉप गणों गरिमा मयी उपस्थित मे संपन्न हुआ तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया, इस अवसर पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र
सिमगा – हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य बद्री प्रसाद टंडन, ने किया ध्वजारोहण विद्यालय में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार सिदार एवं जनता सदस्य भारत सिंह,व सहित गणमान्य नागरिक पलक गंण मुख्य रूप से उपस्थित रहे, ग्राम पंचायत जलके, के पंचायत कार्यालय में 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम के सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी राज, ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया व तिरंगे को सलामी दी पंचायत के सचिव जितेंद्र सिंग, उपसरपंच राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र राज, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,
चोटिया, मोरगा, वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा,
आजादी के 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत चोटिया में सरपंच श्रीमती प्यारो बाई, ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अमित जायसवाल ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर देश की आजादी की सुरक्षा के साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संकल्प लिया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, उपसरपंच राजदीप साहू, सचिव जगतपाल सिंह, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, तथा जिले के सरहदी ग्राम पंचायत मोरगा, मदनपुर,अरसियां उछलेंगा,खिरटी,केंदई,साखो, में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया!

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    Loksadan।  हरदीबाजार:-हरदीबाजार का आंशिक अधिग्रहण दीपका कोयला खदान विस्तार के लिए 2004-2010 में अधिग्रहण किया जा चुका है। जिसकी डीआरसी बैठक 3 अप्रैल को कोरबा कलेक्टर सभागार में हो चुकी…

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    Loksadan।  पाली (कोरबा)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास…

    अन्य खबरे

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

    सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर