Loksadan। कोरबी चोटिया:- पसान थाने के अधिन कोरबी पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाली में 23 अगस्त के बीते रात्रि पाली निवासी दिनेश पिता बीर सिंह गोड़ उम्र 30 वर्ष ने एमपी से 149 नग गोवा अंग्रेजी शराब 3 पेटी मोटरसाइकल में लोड कर अपने गांव की ओर आ रहा था, इधर पुलिस ने मुखबीरकी सूचना पर घात लगाए आरोपी तलाश में जुटी हुई थी,कि दुल्लापुर, के जंगल में उसे 3 पेटी शराब सहित धरदबोचा गया,