
सुशील जायसवाल की रिपोर्ट
कोरबी चोटिया। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रोदे में रविवार, 12 अक्टूबर की रात्रि को गांधी स्टेडियम में आयोजित “संजय सुरीला एंड ग्रुप सरगुजा, छत्तीसगढ़ स्टार नाइट शो” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और हर गीत पर झूमते नजर आए।
कार्यक्रम से पहले महाकाल नवयुवक दशहरा उत्सव समिति, रोदे द्वारा भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया। आतिशबाजी के बीच रावण दहन के पश्चात मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह (अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा) एवं क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम थे।
मुख्य अतिथियों ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि “दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व है, जो हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।” इस अवसर पर विधायक मरकाम ने समिति को लिफाफा बंद सहयोग राशि भेंट की।
🎤 मंच पर राजनीति और दर्शकों की नाराजगी
सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले स्वागत और भाषण का दौर लंबा खिंच गया, जिससे मंच कुछ समय के लिए राजनैतिक रंग ले बैठा। दर्शकों ने नाराजगी जताई और कहा कि कार्यक्रम का माहौल बिगड़ गया। इसी कारण संजय सुरीला एंड ग्रुप का प्रदर्शन लगभग दो घंटे देरी से शुरू हो पाया।
🌟 संजय सुरीला के गीतों पर झूम उठा जनसमूह
रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब मंच से गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ, तो “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। महिला, पुरुष और युवा वर्ग की भारी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शानदार सफलता में महाकाल नवयुवक समिति एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन समिति सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रताप सिंह मरावी (अध्यक्ष, सरपंच संघ), मुरारीलाल जायसवाल, हार सिंह कंवर (सर्पंच प्रतिनिधि रोदे), राकेश जायसवाल, प्रहलाद सिंह, एवं चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी अपने दल-बल सहित उपस्थित रहे।
अंत में सरपंच श्रीमती सुशीला कंवर ने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।






