
कोरिया: जिला कोरिया पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 12-13 सितंबर 2025 की है। प्रार्थी कुमार गौरव सिंह, जो एसईसीएल चरचा में कार्यरत हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 8,000 रुपये नगद चोरी हो गए। चोरी का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 96,000 रुपये बताया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी विकास राजवाड़े और आदित्य कुमार को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने चोरी की पुष्टि की। चोरी के जेवर रानी गोयन के पास से बरामद हुए। वहीं, जेवर खरीदने वाला आरोपी मनोजीत पाल के कब्जे से गलाया हुआ सोना (करीब 17 ग्राम, मूल्य लगभग 1,50,000 रुपये) जब्त किया गया। चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद किया गया।
इस मामले का सफल पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन में किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे और टीम के सभी अधिकारियों व जवानों की सराहनीय भूमिका रही।






