कुनकुरी का मयाली नेचर कैम्प बना नया एडवेंचर डेस्टिनेशन, पर्यटकों के लिए खुला रोमांच का खज़ाना

✍️ भागीरथी यादव

 

 

जशपुरनगर,

 

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगामी 6 से 9 नवम्बर तक “जशपुर जम्बुरी” का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी क्षेत्र का मयाली नेचर कैम्प इन दिनों पर्यटकों के लिए रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का नया केंद्र बनकर उभरा है।

 

हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित मयाली जलाशय अब सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य का स्थल नहीं, बल्कि जल क्रीड़ाओं का नया एडवेंचर जोन बन चुका है। यहां आने वाले पर्यटक स्पीड बोटिंग, कयाकिंग, एक्वा साइक्लिंग और बाउंस बोट जैसी गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। सुबह के समय झील पर दौड़ती स्पीड बोट्स और शाम को पानी पर झिलमिलाती रोशनी, मयाली कैम्प को एक अलग ही आकर्षण प्रदान करती हैं।

 

कयाकिंग और एक्वा साइक्लिंग युवाओं के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय हो रही हैं, जबकि बाउंस बोट राइड बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजन का नया साधन बनी है। प्रत्येक गतिविधि को प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में और पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ संचालित किया जा रहा है। पर्यटकों के लिए लाइफ जैकेट और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की गई है।

 

इस पहल में स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिले हैं। वे प्रशिक्षित गाइड और सहायक स्टाफ के रूप में योगदान दे रहे हैं, जिससे पर्यटन के साथ स्थानीय आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है।

 

जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग का लक्ष्य मयाली नेचर कैम्प को छत्तीसगढ़ के प्रमुख इको-टूरिज्म और एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है। यहाँ प्रकृति की शांति, पानी का रोमांच और स्थानीय संस्कृति का संगम पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव प्रस्तुत कर रहा है।

 

अब मयाली नेचर कैम्प केवल एक पिकनिक स्थल नहीं, बल्कि “अनुभव का ठिकाना” बन चुका है — जहाँ हर आगंतुक रोमांच, सुकून और सौंदर्य का अनोखा मेल महसूस करता है।

 

  • Related Posts

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

      बोरतलाव | 25 जनवरी, 2026 डोंगरगढ़ के बोरतलाव थाना क्षेत्र में पारंपरिक ‘मड़ई मेले‘ का उल्लास उस वक्त मातम और दहशत में बदल गया, जब एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के सदस्य पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और कथित आदिवासी नेता उदय नेताम समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवाद की जड़: मंच पर हुल्लड़बाजी और समझाइश घटना रविवार रात की है। ग्राम बोरतलाव में वार्षिक मड़ई के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां चल रही थीं। चश्मदीदों के मुताबिक, ग्राम बुढ़ानछापर निवासी उदय नेताम अपने पुत्र के साथ मंच पर चढ़कर शोर-शराबा करने लगा। जब आयोजन समिति के सदस्य बशीर मोहम्मद और अन्य साथियों ने उसे अनुशासन बनाए रखने और मंच से उतरने की समझाइश दी, तो विवाद बढ़ गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उदय वहां से चला तो गया, लेकिन यह शांति महज एक बड़े तूफान से पहले की खामोशी थी। योजनाबद्ध हमला और अफरा-तफरी कुछ ही देर बाद उदय नेताम अपने बेटे मनीष और अन्य साथियों (पंकज साहू, योगेश कोर्राम, बंटी साहू, जाफर खान, विकास गोंडाने और हर्षित निषाद) के साथ वैगनआर कार में सवार होकर वापस लौटा। आरोप है कि इन सभी ने एकजुट होकर बशीर मोहम्मद को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उनके पेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद लहूलुहान बशीर को गिरते देख मेले में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और उत्सव का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई: सभी आरोपी सलाखों के पीछे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बोरतलाव पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस ने दबिश देकर सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब्ती: पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार, धारदार हथियार और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। धाराएं: आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। चिंता का विषय: मुख्य आरोपी उदय नेताम की पहचान क्षेत्र में एक सक्रिय आदिवासी नेता के रूप में है। एक सार्वजनिक मंच और सांस्कृतिक आयोजन में एक ‘नेता’ की इस तरह की हिंसक संलिप्तता ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है। सुरक्षा पर सवाल मड़ई जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी ने स्थिति को और बिगड़ने से रोक लिया, लेकिन इस घटना ने पारंपरिक उत्सवों में बढ़ती गुंडागर्दी और हथियारों के बढ़ते चलन की ओर इशारा किया है।

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

      ✍️ भागीरथी यादव    ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 23 दिनों में 50 हजार का जुर्माना एमसीबी/चिरमिरी। चिरमिरी शहर में अब कानून से खिलवाड़ करना आसान नहीं रहा। थाना प्रभारी विजय सिंह ने साफ शब्दों में संदेश दे दिया है कि पुलिस की कार्रवाई महज़ औपचारिकता नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखने वाला सख्त अभियान है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की टीमें ब्रेथ एनालाइज़र के साथ लगातार तैनात हैं और हर संदिग्ध वाहन चालक पर कड़ी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया या नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया, तो उसे कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचा सकता। शराब पीकर स्टेयरिंग संभालने वालों को सीधे कोर्ट का रास्ता दिखाया जाएगा, जहां सजा के साथ भारी जुर्माना भी तय है। इन दिनों चिरमिरी पुलिस नशे के सौदागरों और नशे में धुत होकर सड़कों पर दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ पूरी तरह “फुल फॉर्म” में नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (IPS) के सख्त निर्देशों और सीएसपी चिरमिरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान ने शराबियों में हड़कंप मचा दिया है। 23 दिनों में 5 केस, 50 हजार रुपए का जुर्माना थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में 1 जनवरी से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत अब तक मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत 5 बड़े प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को जब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों पर कुल 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया। चिरमिरी पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अब शहर में पहले जैसा नहीं चलेगा। सड़क सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि कानून सबके लिए बराबर है। चिरमिरी में इन दिनों “सिंघम” अंदाज़ में पुलिस प्रशासन गद्दी संभाले हुए है और हर नागरिक को कानून के दायरे में रहना ही होगा।

    अन्य खबरे

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो