
नालंदा।
परबलपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में वर्षों से चले आ रहे गोतिया विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। तालाब पर मछलियों को दाना डालने गए दिलीप कुमार पर घात लगाकर गोली चलाई गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली उनके हाथ में लगी है और फिलहाल बिहारशरीफ सदर अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
घायल ने बताए हमलावरों के नाम
दिलीप कुमार ने बताया कि वे रोज की तरह तालाब पर दाना डालने पहुंचे थे। तभी उनके चचेरे भाई—गजेंद्र कुमार और रंजीत कुमार—अपने गुर्गों के साथ घात लगाए बैठे थे। दिलीप के मुताबिक करीब 10 बीघा जमीन के बंटवारे पर विवाद जारी है, लेकिन उन्होंने किसी तरह की लड़ाई में शामिल न रहते हुए भी आज उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
“जान मारने की नीयत से घेरकर हमला किया गया”—दिलीप कुमार
घायल ने बताया कि पहले उनकी पिटाई की गई और फिर नजदीक से गोली चलाई गई। प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ, जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस मौके पर, खोखा बरामद — हमलावरों की तलाश तेज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और हिलसा डीएसपी–2 कुमार ऋतुराज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का प्रतीत होता है।
डीएसपी कुमार ऋतुराज का बयान
“हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।”
गांव में दहशत, बढ़ते विवादों पर उठे सवाल
विजयपुरा गांव में दिनदहाड़े हुई फायरिंग ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। जमीन विवाद से जुड़े लगातार बढ़ते अपराधों ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जमीन के झगड़ों ने किस तरह ग्रामीण इलाकों को अपराध की आग में झोंक रखा है।








