
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन बाज’’ अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना पथरिया क्षेत्र में 22 वर्षीय प्रभू साहू को 30 पाव (5.4 लीटर) देशी प्लेन एवं मसाला शराब सहित गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की कीमत 2,650 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी मेस्ट्रो (काला रंग, नंबर CG 22 L 5502) भी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील बंछोर, प्रभारी आरक्षक यशवंत डाहिरे और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि ‘‘मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। ‘आपरेशन बाज’ का मकसद समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।’’
👉 यह कार्रवाई पुलिस की सख्त निगरानी और त्वरित कार्यवाही का साफ संकेत है कि जिले में अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।






