
✍️ भागीरथी यादव
बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भरसेली, कोहरौद एवं अर्जुनी में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए सहकारी समितियों व समूहों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 नवंबर 2025 कर दिया गया है।
दुकान संचालन के लिए लैम्प्स, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, वन सुरक्षा समितियाँ, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायतें एवं अन्य सहकारी संस्थाएं पात्र होंगी। इच्छुक संस्थाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कलेक्टर कार्यालय, खाद्य शाखा, कक्ष क्रमांक 80, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकती हैं।
प्रशासन ने पात्र संस्थाओं से समय पर आवेदन जमा कराने की अपील की है।






