
ज्ञान शंकर तिवारी की खास रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा, 11 अक्टूबर 2025 – तिल्दा नेवरा प्रेस क्लब में आज आयोजित सदस्यों की बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया। बैठक में निखिल वाधवा को सर्वसम्मति से क्लब का नया कोषाध्यक्ष चुना गया।
क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि निखिल वाधवा का अब तक का योगदान और क्लब के प्रति उनका समर्पण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है। अब वे क्लब के वित्तीय लेन-देन, लेखा-जोखा और आर्थिक स्थिरता की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस अवसर पर निखिल वाधवा ने कहा—
> “मैं इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा। प्रेस क्लब की प्रगति और एकता के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता होगी।”
प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में क्लब की वित्तीय स्थिति और भी मजबूत होगी और संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा।
यह निर्णय क्लब के लिए एक नई दिशा और सुदृढ़ प्रशासनिक ढांचे की ओर कदम माना जा रहा है।
अब सबकी निगाहें निखिल वाधवा के कार्यकाल और उनके आने वाले कदमों पर टिकी हैं।






