Loksadan। बीजापुर – भैरमगढ़ अभ्यारण्य से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे माटवाड़ा के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक तेंदुए का मृत शरीर मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह तेंदुआ पिछले कई दिनों से घायल अवस्था में जंगल की झाड़ियों में पड़ा कराह रहा था। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर पहले इसे किसी पालतू जानवर की पीड़ा समझा और गंभीरता से नहीं लिया। बाद में जब मामला स्पष्ट हुआ तो विभाग को सूचना दी गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते रेस्क्यू और उपचार की कोशिश की जाती तो तेंदुए की जान बचाई जा सकती थी।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। उनके मुताबिक, तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं, जो आपसी संघर्ष से हुए प्रतीत होते हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे। माटवाड़ा क्षेत्र में तेंदुओं की सक्रियता पहले से ही दर्ज की जाती रही है, ऐसे में यह घटना वन विभाग की सतर्कता पर सवाल खड़े कर रही है।






