
✍️ भागीरथी यादव
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ लीडर की अवैध संपत्ति को कुर्क कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कुलदीप के मकान और भूखंड पर कुर्की का सरकारी बोर्ड लगाया, जिसमें बताया गया है कि आरोपी ने अवैध गतिविधियों के जरिए यह संपत्ति जुटाई थी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व विधि व्यवस्था) के 21 नवंबर 2025 के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। कुलदीप सिंह पर हत्या के प्रयास, मारपीट और धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ लखनऊ के अलावा अयोध्या और बाराबंकी में भी केस चल रहे हैं।
पुलिस टीम के अनुसार, आरोपी की लगभग एक करोड़ के करीब मूल्य वाली संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। बोर्ड लगाकर स्पष्ट कर दिया गया है कि संपत्ति अब सरकार के कब्जे में है और बिना अनुमति किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप गैरकानूनी होगा।
चिनहट पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करने का संकेत मानी जा रही है।








