Loksadan। महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध गांजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया है। टीम ने 22 किलोग्राम गांजा, एक कार और मोबाइल फोन समेत कुल ₹10.33 लाख का माल जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, 1 सितंबर 2025 को टेमरी नाका में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से आ रही मारुति डिज़ायर (क्रमांक OD 26 G 3624) को रोका गया। कार से 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वाहन चला रहे आरोपी की पहचान किशन पटेल (47 वर्ष, निवासी कोटिपदर, उड़ीसा) के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा दुर्ग जिले के खुर्सीपारा क्षेत्र में आनंद देवार (22) और महेश देवार (40) को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 22 किलो गांजा (कीमत ₹3.33 लाख), एक कार (कीमत ₹7 लाख) और चार मोबाइल फोन (कीमत ₹13 हजार) जब्त किए गए। कुल ज़ब्ती का मूल्य ₹10.33 लाख आंका गया है।
आरोपियों के खिलाफ थाना कोमाखान में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम ने की।






