
📍 सुशील जायसवाल की रिपोर्ट — कोरबी चोटिया, 11 अक्टूबर 2025
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत एसईसीएल रानी अटारी विजय वेस्ट कोल माइंस के मुख्य द्वार को आज सुबह से ही बंद कर दिया गया है।
यह बंदी सरपंच संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के तहत की गई है।

स्थानीय ठेका मज़दूरों, बेरोजगार युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने सुबह 6 बजे से कोयला उत्पादन और परिवहन कार्य पूरी तरह ठप करा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व में 25 सितंबर को प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगें रखी थीं, लेकिन समाधान न मिलने पर आज विरोध तेज हो गया।

धरना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
मुख्य रूप से जनपद सदस्य संतोष मरावी, सरपंच चंद्र प्रताप सिंह, सरपंच पति सरवन कुमार (तनेरा), अडसरा, हरदेवा व सेनहा के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गेट पर डटे हुए हैं।
प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए पसान तहसीलदार वीरेंद्र कुमार श्याम को मौके पर भेजा है।
साथ ही पसान और कोरबी पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
समाचार लिखे जाने तक आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और खदान क्षेत्र में कार्य पूरी तरह बंद है।
—






