Loksadan। कोरबा विधानसभा क्षेत्र की जनता परेशान, जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें बंद
कोरबा। जिले के रिसदी चौक से होकर गुजरने वाला मेन रोड इस समय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जगह-जगह गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में हालात और भी बिगड़ गए हैं, सड़क पर भरे पानी और गड्ढों के कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत प्रशासन और संबंधित विभाग को की गई, लेकिन आज तक किसी भी तरह की ठोस कार्यवाही नहीं हुई। रोड पर धूल और कीचड़ की वजह से आसपास के दुकानदारों और निवासियों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
जनता का आरोप है कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण मार्ग को ठीक करने में प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार कहीं नजर नहीं आता।
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।