
✍️ भागीरथी यादव
बलरामपुर, 08 दिसंबर 2025।
समर्थन मूल्य खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने जिला प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर की गई बड़ी कार्रवाई में कुल 362 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। कार्रवाइयों के बाद पूरे क्षेत्र में अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप है।
रेवतपुर में 300 बोरी धान से भरी आयशर गाड़ी पकड़ी
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर के नेतृत्व में राजस्व अमले ने अंबिकापुर से धंधापुर समिति की ओर जा रही आयशर वाहन को पीछा करते हुए रेवतपुर गांव में पकड़ा। वाहन में लगभग 300 बोरी अवैध धान लदा हुआ था। प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही वाहन को जब्त कर थाना राजपुर के सुपुर्द कर दिया।

धनवार जंगल में 7 किमी पीछा कर पिकअप पकड़ी, 62 बोरी धान बरामद
इसी दौरान वाड्रफनगर अनुभाग में गुप्त सूचना पर बनी संयुक्त टीम ने ग्राम धनवार के जंगल क्षेत्र में अवैध धान परिवहन कर रही एक पिकअप वाहन का पीछा किया। करीब 7 किलोमीटर तक चली पीछा–पकड़ कार्रवाई के बाद टीम ने वाहन को रोकने में सफलता पाई। जांच में पिकअप से 62 बोरी अवैध धान बरामद हुई। वाहन को जब्त कर थाना वाड्रफनगर में जमा कराया गया है।
अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर, प्रशासन ने की अपील
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि समर्थन मूल्य खरीदी को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध परिवहन, संग्रहण या खपाने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने किसानों और आम नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि खरीदी व्यवस्था पारदर्शी, सुरक्षित और सुचारू बनी रहे।






