
✍️ भागीरथी यादव
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मोकामा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पटना एसएसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची और वहां से अनंत सिंह को कस्टडी में लिया। इससे पहले उनके आत्मसमर्पण की संभावना जताई जा रही थी।
इस पूरे मामले की जांच अब सीआईडी ने अपने हाथ में ले ली है। सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत जांच की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। एफएसएल टीम के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की वैज्ञानिक जांच की गई।
जांच के दौरान मोकामा ताल से रेलवे पटरियों पर इस्तेमाल होने वाले पत्थर बरामद किए गए हैं, जो वहां स्वाभाविक रूप से नहीं पाए जाते। अधिकारियों ने इसे साजिश की ओर इशारा बताया है और नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि वाहन की चपेट में आने से हुई। उनकी छाती पर गंभीर चोट, कई हड्डियाँ टूटीं और फेफड़ों में गंभीर क्षति पाई गई। बाढ़ में तीन डॉक्टरों के पैनल ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया।
मामले की आगे की जांच सीआईडी की निगरानी में जारी है।






