पाली / मानिकपुरी पनिका समाज, ग्राम पोड़ी (लाफा), तहसील पाली द्वारा सांसद मद से स्वीकृत ₹7.00 लाख की राशि से प्रस्तावित कबीर आश्रम निर्माण में की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज़ उठाई गई है। समाज का आरोप है कि ग्राम पंचायत पोंडी के जनप्रतिनिधि व सरपंच द्वारा आश्रम निर्माण कार्य को बिना समाज की सहमति एवं जानकारी के मनमाने ढंग से शुरू करवा दिया गया है।
समाज के अनुसार, आश्रम का निर्माण उस स्थान पर नहीं किया जा रहा है, जहाँ समाज वर्षों से इसकी मांग करता आ रहा है। समाज ने स्पष्ट किया है कि वे जिस भूमि पर आश्रम चाहते हैं, वह जमीन पूर्वजों द्वारा निस्तारी के रूप में सुरक्षित रखी गई थी, जिसमें आम के 8–10 वृक्ष भी लगाए गए हैं। परंतु उक्त भूमि पर स्थानीय निवासी कुंवर दास मानिकपुरी द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, और निर्माण कार्य को रोकने की धमकी दी जा रही है। समाज का आरोप है कि भवन निर्माण कार्य एक ठेकेदार और कुंवर दास की मिलीभगत से उस जगह पर करवाया जा रहा है, जो समाज की इच्छा के विपरीत है। समाज की मांग है कि यह राशि सीधे समाज को सौंपी जाए, ताकि वे अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार आश्रम निर्माण कर सकें। समाज ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पाली से निवेदन किया है कि इस विषय में तत्काल हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और निर्माण कार्य को रोका जाए, ताकि समाज की भावनाओं और अधिकारों की रक्षा हो सके।







