
सुशील जायसवाल
कोरबी चोटिया :-
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिमगा क्षेत्र में 18 सितंबर को हीरा मोती सेना के तत्वावधान में शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बलिदान को याद किया गया।
ऐतिहासिक बलिदान
गढ़ा गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह ने अपनी कविताओं और देशभक्ति के संदेशों से जनता को अंग्रेजों के विरुद्ध संगठित किया। अंग्रेजों ने उन्हें विद्रोह भड़काने का दोषी ठहराते हुए 18 सितंबर 1857 को जबलपुर में तोप के मुंह पर बाँधकर उड़ा दिया। उनके बलिदान ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को और अधिक सशक्त किया।
कार्यक्रम की गरिमा
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिमगा के उपसरपंच राजिंदर सिंह मरकाम मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान हीरा मोती सेना के संयोजक योगेंद्र राजन, रणजीत आर्मो, दिनेश्वर आर्मो, शैलेंद्र आर्मो, आलोक आर्मो सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






