
✍️ भागीरथी यादव
जशपुर।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के फुलैता चौक स्थित करमीटीकरा मोहल्ले में देर रात एक शिक्षक के घर सशस्त्र लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को आतंकित कर घर में घुसपैठ की और चाकू के बल पर लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना 26 दिसंबर 2025 की रात करीब 12.00 से 12.30 बजे के बीच की है। पीड़ित शिक्षक गुलाब सिंह जगत अपने निजी मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर जबरन घर में प्रवेश किया।
घर में घुसते ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। जब शिक्षक और उनके परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक सहित परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया।
लुटेरे घर से एक मंगलसूत्र, सोने की टॉप्स और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पत्थलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में इस वारदात में तीन आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल को भी जांच में शामिल कर लिया है। आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, वहीं संभावित भागने के मार्गों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि करमीटीकरा क्षेत्र में शिक्षक के घर लूट की गंभीर घटना हुई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज किया गया है। घटना में घायल लोगों का इलाज कराया गया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।






