✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। कटघोरा रोड स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। घटना लगभग रात 12 बजे की है। पास के आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड ने ऑफिस से धुआँ निकलते देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। लगातार फैल रही लपटों को नियंत्रित करने के लिए चार दमकल वाहनों की मदद ली गई। करीब घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग इतनी भीषण थी कि ऑफिस का अधिकांश फर्नीचर, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
सौभाग्य से हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।






