
कुबेर नायक
महासमुंद। सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने कहा कि जनता की बुनियादी ज़रूरतों—पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा—को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। ग्राम भंवरपुर में आयोजित पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
कार्यक्रम में कुल 7 ग्राम पंचायतों—बनडबरी, भंवरपुर, ढालम, जमदरहा, हरदा, मोखापुटका और बरिहापाली को पानी टैंकर उपलब्ध कराए गए। विधायक चातुरी नंद ने सरपंचों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को रवाना किया।
विधायक ने कहा, “गर्मी के दिनों में पानी की समस्या विकराल हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पानी टैंकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज इन 7 पंचायतों को टैंकर सौंपते हुए संतोष है कि अब लोगों को पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि पानी जीवन का आधार है और यदि इसकी सुविधा समय पर मिलेगी तो स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की अन्य योजनाएँ भी मज़बूत होंगी। उन्होंने ग्रामीणों से इन टैंकरों का जिम्मेदारी से उपयोग और रखरखाव करने तथा जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन का संकल्प लेने की अपील की।
विधायक चातुरी नंद ने कहा, “आज का यह कार्यक्रम केवल टैंकर वितरण का नहीं, बल्कि जनता से किए गए वादे और विश्वास को निभाने का प्रतीक है। विकास की गति निरंतर जारी रहेगी और आने वाले समय में अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी योजनाएँ लागू की जाएँगी।”
कार्यक्रम में भंवरपुर सरपंच कृष्ण कुमार सिदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण पटेल, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, मेढ़ापाली सरपंच एड. पुरुषोत्तम पटेल, लोकनाथ पटेल, सत्या भोई, लीलाकांत पटेल, संत कुमार पटेल, महेंद्र नायक, विक्की वैष्णव, पुरन पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






