
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने शहर की खराब सड़कों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कलेक्टर और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर गौमाता चौक, ईमलीछापर चौक और कटघोरा रोड सहित शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों की मरम्मत नहीं की गई, तो आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।
सभापति ठाकुर ने कहा कि शहर के मुख्य एंट्री पॉइंट की सड़कों की दुर्दशा से कोरबा की छवि धूमिल हो रही है। आए दिन दुर्घटनाओं और वाहन चालकों के घायल होने की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे सरकार की बदनामी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है, और यदि विभाग दायित्व निभाने में असमर्थ है तो खनिज मद से राशि स्वीकृत कर नगर निगम को कार्य एजेंसी बनाया जाए।
आयुक्त नगर निगम कोरबा को दिए गए निवेदन में सभापति ने कहा कि डीडीएम चौक से ओवरब्रिज तक मेन रोड के गड्ढों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। जोन अधिकारियों की लापरवाही से मामूली क्षति अब बड़े गड्ढों में बदल गई है, जिससे अब लाखों रुपये खर्च कर सड़कों को बनाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि कोरबा जिले को हर साल खनिज न्यास मद से लगभग 600 करोड़ रुपये की राशि मिलती है, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च हो जाता है, जबकि नगर निगम क्षेत्र की आधी आबादी इस सुविधा से वंचित है। शहर की सड़कों पर खर्च न होने से जनता रोज़ाना परेशानी झेल रही है।
सभापति ठाकुर ने मांग की है कि खराब सड़कों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और खनिज न्यास मद से टास्क फोर्स गठित कर सड़कों की त्वरित मरम्मत की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि “यदि 7 दिन के भीतर सुधार कार्य नहीं किया गया, तो जनता के साथ मिलकर जनहित में सड़क आंदोलन किया जाएगा।”






