
✍️ भागीरथी यादव
मनेंद्रगढ़/चिरमिरी- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के जन्मदिन पर अचानक हुई एक दुर्घटना ने चिरमिरीवासियों और उनके समर्थकों को झकझोर दिया। उनके वाहन की छठ घाट के पास मंगलम होटल के समीप ट्रक से टक्कर हो गई।
घटना के समय मंत्री जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। भगवान और सुरक्षा के कारण वे पूरी तरह सुरक्षित रहे, और किसी को चोट नहीं आई।
समर्थक और जनता थोड़ी देर के लिए दहशत में थे, लेकिन मंत्री की सलामती की खबर ने राहत और खुशी फैला दी। जन्मदिन पर हुई इस अप्रत्याशित घटना ने जीवन की नाजुकता और सुरक्षा के महत्व को फिर याद दिलाया।
प्रदेशभर से शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं का तांता लग गया। लोग मान रहे हैं—
“मंत्री जी को बाल-बाल बचने का तोहफा मिला, यह ईश्वर की विशेष कृपा है।”






