कोरबी चोटिया – कोरबी चौकी में दिनांक 27 जुलाई को सविता राजवाड़े,की गुमशुदगी सुचना के बाद लगभग 23 दिनों से लापता चोटिया में निवासरत सविता राजवाड़े,की कंकाल लालपुर जंगल ठेगुरनाला, से पुलिस को बरामद हुई है घटना स्थल पर कोरबा से एफ एस एल से पसान थाना प्रभारी सरवन विश्वकर्मा, एवं सरपंच पति शनिचराम, ग्राम वासियों के समक्ष
विज्ञानिकधिकारी डाक्टर सत्य जीत, ने महिला की कंकाल की अध्ययन कर मृतिका सविता राजवाडे, के विभिन्न अंगों के गहराई से जांच कर पुलिस को सौंप दी जिसके पश्चात पी एम के लिए भेजा जावेगा ,
कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, ने बताया कि लालपुर निवासी उमेंद पिता श्रीराम बिझिंया एवं उसके सहयोगी संत राम पिता स्वयंवर, ने हत्या कर सविता राजवाड़े, के शव नाले में फेंक दिया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 15 दिनों से मामले की छानबीन कर रही थी कि मुखबिर की सुचना एवं मृतिका के पति समेलाल राजवाड़े के सहयोग से पुलिस मुख्य आरोपी के निशान देही पर मामला को पर्दा फाश किया है, चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, ने बताया कि घटने की गंभीरता से जांच कर मामले में और आरोपी बनाए जा सकते हैं इस मामले की पत्ता साजी करने में पुलिस को सफलता मिली है, जिससे आसपास के गांव में सनसनी फ़ैल गई है.