
तखतपुर। क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ की एक चिंताजनक वारदात सामने आई है। घर में अकेली पाकर युवती के साथ की गई इस हरकत ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
1 दिसंबर 2025 को पीड़िता अपने परिजनों के साथ तखतपुर थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसके अनुसार, 30 नवंबर की सुबह 11 से 12 बजे के बीच जब वह घर पर अकेली थी, तभी गांव का युवक करन नेताम उर्फ रामनारायण नेताम उसके घर पहुंचा।
अकेला पाकर आरोपी ने लज्जाभंग की नीयत से पीड़िता का हाथ पकड़कर उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। विरोध करने पर वह मौके से भाग निकला।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही तखतपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी करन नेताम (23), निवासी ग्राम खैरी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 333, 74 बीएनएस तथा धारा 08 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता
घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और मामले को लेकर सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।






